17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कविता पासवान ने 22257 वोटों से दर्ज की जीत, क्षेत्र में जश्न

कविता पासवान ने 22257 वोटों से दर्ज की जीत, क्षेत्र में जश्न

कोढ़ा कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में इस बार भी भाजपा प्रत्याशी कविता पासवान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए अपनी राजनीतिक मजबूती को एक बार फिर साबित कर दिया है. 11 नवंबर 2025 को हुए मतदान के बाद मंगलवार को आये अंतिम परिणामों में कविता पासवान ने कांग्रेस उम्मीदवार पूनम कुमारी को 22,257 वोटों के भारी अंतर से पराजित किया. इस चुनाव में कविता पासवान को कुल 1,23,495 वोट (51.8%) मिले. जबकि कांग्रेस की पूनम कुमारी को 1,01,238 वोट (42.4%) प्राप्त हुए. अंतिम चरण की मतगणना में निर्णायक बढ़त बनाने के बाद भाजपा समर्थकों में उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया. भाजपा कार्यालय से लेकर कविता पासवान के आवास तक ढोल-नगाड़ों, पटाखों और नाच–गाने के साथ भव्य जश्न का माहौल देखने को मिला. समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. यह जीत कोढ़ा की जनता की, कविता पासवान जीत के बाद मीडिया से बातचीत में कविता पासवान ने कहा यह जीत मेरी नहीं, कोढ़ा की जनता की जीत है. उन्होंने मुझ पर जो भरोसा जताया है. उस पर मैं पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगी. विकास और पारदर्शी व्यवस्था मेरी प्राथमिकता रहेगी. कोढ़ा को एक विकसित व समृद्ध क्षेत्र बनाने के लिए मैं लगातार काम करती रहूंगी. उनकी इस दूसरी बड़ी जीत ने भाजपा को कोढ़ा में एक बार फिर मजबूत आधार प्रदान किया है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस जीत ने क्षेत्र में भाजपा की पकड़ व अधिक मजबूत कर दी है. भाजपा नेताओं ने दी शुभकामनाएं जीत की घोषणा होते ही भाजपा एवं एनडीए गठबंधन के नेताओं ने कविता पासवान को बधाइयां दीं. भाजपा महामंत्री रामनाथ पांडे, मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह, पार्षद धर्मवीर चौधरी उर्फ पिन्टू, रमन झा, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष डोमन चौधरी, मिथलेश कुमार सिंह, रवि चौधरी, प्रदीप पासवान समेत कई स्थानीय नेता क्षेत्र की जनता अब कविता पासवान से विकास के नए अध्याय की उम्मीद लगाए बैठी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel