कटिहार इंटर डिविजनल ऑफिसर्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट में आयोजित खेल प्रतिस्पर्धा में कटिहार रेल मंडल ने बेहतर प्रदर्शन किया. 102 पॉइंट के साथ 30 पदक अपने नाम किया है. बता दें कि गुवाहाटी में आयोजित चार दिवसीय खेल सांस्कृतिक महोत्सव 2025 जो 19 दिसंबर से गुवाहाटी में आयोजित थी. जिसमें कटिहार रेल मंडल के पदाधिकारी ने खेल प्रतियोगिता में भाग लिया. रेल अधिकारियों ने इस प्रति स्पर्धा में उत्कृष्ट भुमिका निभाई.चाहे वो ग्रुप खेल हो या इंडिविजुअल खेल दोनों में कटिहार डिवीजन ने परचम लहराया. इस प्रतियोगिता में कटिहार रेल मंडल ने 12 गोल्ड मेडल, 06 सिल्वर मेडल एवं 12 ब्रोंज मेडल के साथ प्वाइंट तालिका में 102 प्वाइंट और ओवर आल कटिहार रेल मंडल दूसरे स्थान पर रहे. कप्तान की भूमिका में डीआरएम कटिहार और वही पुरे टीम के नेतृत्व में स्पोर्ट्स ऑफिसर पंकज पाल डटे रहे. 12 गोल्ड, 6 सिल्वर 12ब्रोंज मेडल किया प्राप्त चार दिवसीय संस्कृत खेल प्रतियोगिता में ओवरऑल कटिहार रेलमंडल ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 12 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर एवं 12ब्रोंज मेडल प्राप्त किया है. वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल में लक्षिका ने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त की. बॉक्स क्रिकेट में सिल्वर. पुरुष रस्सा कसी में ब्रोंज मेडल कटिहार ने प्राप्त किये. जबकि महिला सिंगल टेबल टेनिस एवं डबल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में संगीता मीणा डीसीएम कटिहार ने बाजी मारते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किए. जबकि पुरुष वर्ग टेबल टेनिस सिंगल में सौरभ कुमार डीएमओ, कटिहार तथा डबल में सौरभ एंड एडीआरएम एनजेपी अजय अजय सिंह ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया.बैडमिंटन में सिंगल में गौरव राजपाल एसआरडीएसटीई कटिहार ने बाजी मारी. 400 मीटर रिले रेस में प्रियम, डॉ गौरव, रामनिवास सैनी, भारत मोटरिया ने गोल्ड जीता. जबकि 100 मीटर दौड़ में प्रियम ने गोल्ड जीतकर कटिहार रेल मंडल के लिए अंक तालिका में बढ़ोतरी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

