– 125 यूनिट फ्री बिजली मिलने के बाद राजद, कांग्रेस की बत्ती हो गयी गुल – केन्द्र, राज्य व जिला स्तर पर किये गये विकास कार्यों को विस्तार से गिनाया कटिहार भाजपा नेता रविशंकर मिश्रा, राजीव प्रताप रूढी, जयशंकर प्रसाद व शहनवाज हुसैन पाटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में सभी जिले में पहुंचकर पीएम के किये विकास कार्यों को आमजनों तक पहुंचा रहें हैं. शुक्रवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन कटिहार पहुंचे. उन्होंने विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल के आवास पर प्रेस को सम्बोधित कर केन्द्र, राज्य व जिला स्तर पर किये गये विकास कार्यों को गिनाया. भविष्य में होने वाले कार्य व प्लानिंग से भी अवगत कराया. उन्होंने कहा कि कटिहार में अमृत भारत योजना के तहत एक सौ करोड़ की रशि से वल्ड स्तर का स्टेशन बनाया जायेगा. सड़क के मामले में काफी कार्य किया गया है. पूर्णिया से सितम्बर महीने से जहाज उड़ने लगेगा. यह सीमांचल के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी. पीएम ने कई ट्रेनें बिहार को दिया है. मखाना फूड प्रोसेसिंग को लेकर बढ़ावा दिया जा रहा है. राज्य सरकार विकास के लिए कार्य कर रही है. पीएमसीएच दुनिया का दूसरा सबसे विशाल अस्पताल बन रहा है. एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का प्लान है. 125 यूनिट बिजली बिहार के लोगो को फ्री कर दिये जाने के बाद राजद कांग्रेस की बत्ती गुल हो गयी है. आठ हजार से अधिक पंचायत में मैरेज हॉल बनाया जायेगा. कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी व तेजस्वी यादव एसआईआर को लेकर आमजनों के बीच भ्रम पैदा कर रहे हैं. उनकी यात्रा आ रही है. जहां उनकी यात्रा गयी हैं वहां पर वे लोग जा रहे लेकिन वोटर अधिकार पाटी यात्रा हर जिले में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी को हमेशा चोर और चोरी नजर आता है. इससे पूर्व वे पीएम को चौकीदार चोर कहा था. बाद में उन्हें माफी तक मांगनी पड़ी थी. जनता सब जानती है, बिहार विधान चुनाव में विपक्षियों को औकात बताने के लिए तैयार बैठी है. लालू यादव का जदयू का पिंडदान करने आ रहे ट्यूट कर इस तरह का भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. पीएम जब-जब बिहार आये हैं कुछ न कुछ सौगात ही दिया है. इससे बिहारवासियों के बीच हर्ष है. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, मेयर उषा देवी अग्रवाल, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव कुमार कश्यप समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

