कटिहार. डीएस कॉलेज में प्रभारी प्रधान सहायक प्रदीप कुमार के सेवानिवृति के पूर्व से चल रहे पदभार को लेकर ऊहापोह की स्थित उनके सेवानिवृति के दिन तीस नवम्बर को खत्म हो गयी. ऐसा इसलिए कि एक ओर उनकी सेवानिवृति के बाद एक विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें अंश्रुपूर्ण माहौल में विदा किया गया. दूसरी ओर कॉलेज के वरीय कर्मचारी डॉ एए ओंकार को प्रधान सहायक का प्रभार दिया गया. आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने की. मंच संचालन डॉ मनोज पराशर द्वारा किया गया. इस मौके पर पूर्व प्रभारी प्रधान सहायक प्रदीप कुमार के कार्यशैली की सराहना करते हुए अतिथियाें ने कार्यरत कर्मचारियों से अनुशरण करने की अपील की. सेवानिवृत प्रो डॉ एसएन कर्ण ने पूर्व प्रभारी प्रधान सहायक प्रदीप कुमार के कर्तव्य परायणता और उनके कार्य के समर्पण भाव की प्रशंसा की. डॉ राम प्रकाश महतो ने भी उनके कायों की पूरजोर सराहना की. प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने उनके कार्य अनुभव की प्रशंसा करते हुए उनके कर्तव्य निर्वाहन के प्रति अपनी सराहना व्यक्त की. डीएस कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ वीणा रानी ने बताया कि इन्होंने डीएस कॉलेज में जो कार्य किया है इसे भुलाया नहीं जा सकता है. इस दौरान डीएस कॉलेज परिवार द्वारा बूके,शॉल व मोमेंटो देकर दीघायु होने की कामना की. इस माैके पर डॉ एसएन यादव, पूर्णिया विवि शिक्षक संघ के महासचिव डॉ रतन कुमार दास, अध्यक्ष डॉ मनोज पराशर, महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ वीणा रानी, डॉ अरविंद कुमार ठाकुर, डॉ प्रो मिहिर कुमार ठाकुर, डॉ विलास कुमार झा, डॉ भवेश यादव,पूर्व प्रो विजय मल, प्रो सुरेन्द्र जायसवाल, डॉ कामेश्वर पंकज, प्रधान सहायक हीरा लाल साह, शंभू कुमार यादव, सुधीर रमाणी, अनिल यादव, संदीप कुमार सिंह झा, राजकुमार सिह झा, डीएस कॉलेज के सभी शिक्षक व कर्मचारीगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है