कोढ़ा कदवा विधायक दुलाचंद गोस्वामी के कोढा आगमन पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज सिंह ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया. क्षेत्र के विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर दोनों के बीच विस्तृत चर्चा हुई. मुख्य पार्षद ने विधायक को क्षेत्र की प्राथमिक समस्याओं से अवगत कराया. विधायक ने आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा चल रही विकास योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाया जायेगा. कोढ़ा की मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

