26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू की बैठक में मुख्यमंत्री के किये कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने पर बनी सहमति

जदयू की बैठक में मुख्यमंत्री के किये कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने पर बनी सहमति

कटिहार जिला अतिथि गृह में रविवार को जिला जदयू की एक बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने की. संचालन महानगर अध्यक्ष अमित साह ने किया. बैठक में सशक्त बूथ कमेटी की समीक्षा की गयी. बरारी विधायक विजय सिंह, संगठन प्रभारी चंदन पटेल तथा पूर्व बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष हरपाल कौर ने सभी बूथ कमेटी की समीक्षा की. विधानसभा में प्रखंड स्तर से बूथ स्तर तक प्रभारी मनोनीत किया गया. बैठक में एक स्वर में 2025 एक बार फिर नीतीश के साथ बैठक का संचालन किया गया. प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक आगामी विधानसभा को लेकर पार्टी की तैयारी को लेकर समीक्षा की गयी. पार्टी कहां पर कमजोर पड़ रही है और इसका क्या कारण है. इसको लेकर पार्टी नेताओं ने इस पर गहन चर्चा करते हुए, पार्टी की मजबूती को लेकर अपने-अपने विचार रखें. पार्टी की मजबूती और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारधारा से लोग कैसे ज्यादा से ज्यादा जुड़े इसको लेकर सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल बिहार में जो विकास हुआ है. वह किसी से छुपा नहीं है. बस आप सभी प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक अपने नेता नीतीश कुमार के कार्यकाल को लेकर जायें. बस एक बार उनके किए गए कार्यों को याद दिलायें. जिलाध्यक्ष ने कहा की सातों सीटों पर एनडीए की प्रत्याशियों की जीत सुनक्षित करना हमारा लक्ष्य है. यह तभी संभव है जब हम ग्राउंड स्तर पर अपनी तैयारी को मजबूत करें. मौके पर जदयू नेताओं ने नव मनोनीत एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष मनोज ऋषि, श्रमिक आयोग के सदस्य बने विजय सिंह का फूल माला पहनाकर बुके देकर उनका अभिनंदन किया. इस अवसर पर महिला अध्यक्ष प्रीतम देवी, ममता देवी, मन्नू रविदास, शंभू सुमन, संजीव श्रीवास्तव, मुकेश सिंह, निरंजन पोद्दार, मनोज मंडल, राजाराम महतो, डॉ सुशील कुमार सुमन, रोशन अग्रवाल, तिलक साह, विजय दास, कुंडल महतो, राकेश मंडल, सुनील सिंह, अभिषेक सिंह, शमी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel