IND U19 vs PAK U19 Live Score: एसीसी मेंस अंडर 19 एशिया कप 2025 में भारत ने अपने पहले ही मैच में दमदार प्रदर्शन किया. यूएई के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 234 रन से बड़ी जीत दर्ज की. भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले में पाक टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 241 रन का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया 240 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत की ओर से एरोन जॉर्जी ने सबसे अधिक 85 रन की पारी खेली. टीम इंडिया को कप्तान आयुष म्हात्रे ने एक तेज शुरुआत दिलाई लेकिन वह अपनी पारी को एक बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. वहीं पाकिस्तान की ओर से अब्दूल शुबन ने तीन विकेट निकाले.
दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन
भारत:- आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल.
पाकिस्तान:- फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा.


