22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Live Blog

IND U19 vs PAK U19 Live Score: भारत को पहली सफलता की तलाश, पाकिस्तान का स्कोर 10 रन के पार

IND U19 vs PAK U19 Live Score: भारत और पाकिस्तान की अंडर 19 टीम के बीच एशिया कप 2025 का मैच. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पाकिस्तान को 241 रन का लक्ष्य दिया.

IND U19 vs PAK U19 Live Score: एसीसी मेंस अंडर 19 एशिया कप 2025 में भारत ने अपने पहले ही मैच में दमदार प्रदर्शन किया. यूएई के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 234 रन से बड़ी जीत दर्ज की. भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले में पाक टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 241 रन का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया 240 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत की ओर से एरोन जॉर्जी ने सबसे अधिक 85 रन की पारी खेली. टीम इंडिया को कप्तान आयुष म्हात्रे ने एक तेज शुरुआत दिलाई लेकिन वह अपनी पारी को एक बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. वहीं पाकिस्तान की ओर से अब्दूल शुबन ने तीन विकेट निकाले.

दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन

भारत:- आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल.

पाकिस्तान:- फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा.

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel