प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र के सिरंडा गांव के चौक-चौराहों व गांव में भ्रमण कर जनसुराज पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से संपर्क करते हुए तथा पांच मुद्दों का पर्ची वितरण करते हुए जनसुराज पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष सोनू सिंह उर्फ कुणाल निषाद के द्वारा बताया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनसुराज पार्टी के द्वारा जन संपर्क अभियान तेज कर दी गयी है. प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को जनता का आशीर्वाद भी मिल रहा है. मौके पर प्राणपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अकबर मंसूरी, ध्रुव मंडल, छंगुरी, कुर्बान अली, विदेशी दास, लालू सिरणडा के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

