प्रतिनिधि, कटिहार. जैविक कॉरिडोर योजना फेज-2 वित्तीय वर्ष 2022-23 अंतर्गत डेहरिया फाॅर्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, कटिहार समूहों का एक्सटर्नल ऑडिट किया गया. बसोका से आये हुए एक्सटर्नल इंस्पेक्टर संतोष कुमार द्वारा सभी आवश्यक कागजात एवं क्लस्टर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान आइसीएस मैनेजर अमरनाथ कुंदन, डीपीएमयू रोशन कुमार, बीओडी सदस्य, इंटरनल इंस्पेक्टर, फील्ड ऑफिसर एवं समूहों के प्रगतिशील किसान मौजूद रहे. मालूम हो कि ग्रुप के माध्यम से संबंधित किसानों को इस योजना के तहत जैविक खेती को लेकर अनुदान सरकार द्वारा निर्धारित है. चर्चा है कि जैविक कोरिडोर योजना के तहत कार्य करने की सत्यता को लेकर पहुंचे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है