बारसोई मनरेगा कार्यालय बारसोई में बुधवार को मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कनीय अभियंता सुभाष कुमार, पीटीए अमित कुमार, मुकेश चौधरी, कुमार मुकेश उपस्थिति रहे. विकास मुद्दे पर चर्चा की गयी. पीओ जितेंद्र कुमार ने पीआरएस को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्लांटेशन योजना में जिन पंचायत में लक्ष्य पूरे नहीं किए गए हैं. बारसोई प्रखंड के 27 पंचायत में 1 लाख 5 हजार 449 मनरेगा जॉब कार्ड धारक है. खाता का ई केवाईसी एनएमएमएस ऐप पोर्टल से करायेंगे. विधिवत विभागीय प्रशिक्षण ऑनलाइन सभी को दिया जा चुका है. मजदूरों का खाता ईकेवाईसी नहीं किए जाने की स्थिति में उनकी हाजिरी मान्य नहीं होगी. इस कार्य को सत् प्रतिशत पूरा करने के लिए 30 अक्तूबर 2025 तक का समय निर्धारित किया गया है. पीआरएस अजय कुमार, सज्जन कुमार, बलराम चौधरी, राजीव रंजन, प्रहलाद कुमार, वरुण कुमार, विजय कुमार, अमरेंद्र कुमार, निरंजन कुमार, उदय मांझी, सुजीत कुमार, सुनील कुमार, पंकज कुमार, पवन कुमार, अकाउंटेंट व कंप्यूटर इंस्टिट्यूट ऑपरेटर उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

