जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में शरारती तत्वों पर नजर रखने का निर्देश
कटिहार. विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में शांतिपूर्ण बकरीद का त्योहार मनाने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. जिले में आपसी भाईचारा व शांतिपूर्ण वातावरण में ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व मनाने एवं पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था के दृष्टिगत एवं संप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के उद्देश्य से शांति समिति के सदस्यों, सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षा की गयी. बैठक की शुरुआत सभी शांति समिति के सदस्यों के द्वारा सुझाव एवं पूर्व वर्ष में मनाये गये पर्व का फीडबैक से की गयी. अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी ने अवगत कराया कि इस वर्ष ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व सात जून को मनाया जायेगा. उप महापौर मंजूर खान ने बताया कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद-उल-अजहा (बकरीद) आपसी भाईचारा, गंगा जमुना तहजीब एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा. इस बैठक में डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारी को वैसे स्थान जहां बकरीद पर्व का सामूहिक नमाज अदा की जायेगी, वहां विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया, ताकि शरारती तत्वों द्वारा खासकर ईदगाह एवं मस्जिद तक आने जाने वाले रास्तों में किसी प्रकार की बात को लेकर तनाव उत्पन्न करने की कोशिश नहीं किया सके. उन्होंने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी यथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में बकरीद के त्योहार संपन्न कराने का निर्देश दिया.संवदेनशील स्थानों पर नियमित करें निगरानी: एसपी
एसपी ने सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष सात से नौ जून तक मुस्लिम समुदाय का बकरीद का त्योहार मनाया जायेगा. इस बकरीद के त्योहार के अवसर पर पशुओं की कुर्बानी देने की परंपरा रहती है. यह कुर्बानी तीन दिनों तक किया जाता है. इसलिए कोई भी स्थान पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए सभी पदाधिकारी व दंडाधिकारी जिला के महत्वपूर्ण स्थान, दो संप्रदाय की मिली-जुली आबादी वाले क्षेत्रों एवं संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी एवं सतर्कता रखेंगे. एसपी ने पर्व के अवसर पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तथा अफवाह फैलाने वाले तत्वों, संस्थाओं, असामाजिक तत्वों एवं गुंडा तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया. इसके साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न स्तर पर पदस्थापित पदाधिकारी, कर्मचारी, ग्राम सेवक, पंचायत के मुखिया, सरपंच एवं अन्य लोगों का भी सहयोग लेने तथा सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले चिन्हित व्यक्तियों पर भी कड़ी निगरानी का निर्देश दिया गया.पुलिस-प्रशासन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रखेगी नजर
पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी यातायात को ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर सभी चौक-चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर प्रतिनियुक्त ट्रैफिक पुलिस को एक्टिव मोड में रखने के साथ ही त्योहार के दौरान स्वयं भी भ्रमणशील रहते हुए यातायात व्यवस्था संचालित कराने का निर्देश दिया. ग्रामीण क्षेत्रों के जिन स्थानों पर बल की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है. वहां पर थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष संबंधित थाना से चौकीदार व दफादार को तैनात करने तथा स्वयं भ्रमणशील रहकर गश्ती करने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके. सभी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैनी नजर रखने और अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया और किसी भी प्रकार के अफवाह या भ्रामक खबरों का जांचोपरांत खंडन करने, किसी भी प्रकार के गुप्त सूचना प्राप्त होने पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने, उक्त मामले में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने को निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है