Free Fire MAX Redeem Codes Today December 22: Garena Free Fire भारत में सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम्स में से एक है. इसे डेली लाखों प्लेयर्स डाउनलोड करके खेलते हैं. हालांकि, भारतीय सरकार ने साल 2022 में IT Act की धारा 69A के तहत Free Fire को बैन कर दिया था, जिसके बाद इसे Google Play Store और App Store से हटा दिया गया. लेकिन कुछ बदलावों के साथ इसका Free Fire MAX वर्जन अभी भी भारत में उपलब्ध है. भारतीय यूजर्स इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आप Garena Free Fire Max प्लेयर हैं, तो आपको पता होगा कि गेम डेवलपर समय-समय पर रिडीम कोड जारी करते हैं और इन-गेम इवेंट्स भी चलाते हैं. इन रिडीम कोड्स के जरिए खिलाड़ियों को गेम में जीत हासिल करने का मौका मिलता है और साथ ही हथियार, गन, कैरेक्टर, राइफल, इमोट्स, स्किन्स जैसे कई शानदार कस्टमाइजेबल आइटम्स मिलते हैं. ये इन-गेम रिवॉर्ड्स न सिर्फ गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं, बल्कि अच्छी रैंक हासिल करने में भी मदद करते हैं.
Garena Free Fire Max कोड कैसे रिडीम करें?
स्टेप 1: सबसे पहले Free Fire की ऑफिशियल कोड रिडीम वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद अपने Free Fire अकाउंट से लॉग-इन करें.
स्टेप 3: वेबसाइट पर दिख रहे Redeem बैनर पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां रिडीम कोड डालें और Confirm बटन दबाएं.
स्टेप 5: कोड सफलतापूर्वक रिडीम हो जाएगा.
स्टेप 6: कोड रिडीम होने के बाद 24 घंटे के अंदर आपका रिवॉर्ड अकाउंट में मिल जाएगा.
Free Fire Max Redeem Codes Today December 22: ये रहे आज के कोड्स
- FFXG-2DSA-QWER
- BRER-54DG-HY78
- S5ER-TY78-PLKI
- 9OLK-JHGF-DSAQ
- FE2F-4D3S-LOP9
- PL08-3EDC-4RFV
- Q2WE-RT56-YNHG
ध्यान रखें कि ये कोड कभी भी खत्म हो सकते हैं, क्योंकि इन्हें सीमित संख्या में ही रिडीम किया जा सकता है. इसलिए इन्हें जितनी जल्दी हो सके इस्तेमाल कर लेना बेहतर है. साथ ही, ये कोड सिर्फ एक बार ही मान्य होते हैं.
यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

