कटिहार वोटर अधिकार यात्रा के दौरान चार पहिया वाहन की चपेट म में आने से गंभीर रुप से घायल युवक की मौत बुधवार को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पोठिया थाना क्षेत्र के डुम्मर खुटा चौक पर बरारी थाना क्षेत्र के मरघिया करामतपुर निवासी यूसुफ अपने बड़े भाई व एक साथी के साथ काम से लौट रहे थे. रास्ते में वोटर अधिकार यात्रा देखने के लिए वे बाइक को सड़क के किनारे लगाकर तीनों खड़े थे.तभी तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने उन्हें सामने से टक्कर मारा और रौंदते हुए आगे निकल गये. इस घटना में तीनों बुरी तरह जख्मी हो गये. आरोपी चालक अमरेंद्र सिंह को ग्रामीणों ने कुछ दूरी पर पकड़ लिया और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया. जबकि दुर्घटना में घायल अब्दुल मालिक और अस्ताव आलम की स्थिति नाजुक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

