11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानकारी ही एड्स से बचाव का है बेहतर तरीका

जानकारी ही एड्स से बचाव का है बेहतर तरीका

एचआईवी एड्स एवं सामाजिक सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन कटिहार सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ मुख्य धारा कार्यक्रम के तहत एचआईवी एड्स एवं सामाजिक सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया. अध्यक्षता संचारी रोग प्राधिकारी डॉ अशरफ रिजवी एवं एनसीडी ऑफिसर डॉक्टर आर सुमन एवं नगर निगम के सिटी मैनेजर अजीत कुमार पांडे के द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सभी प्राधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतिभागी को एचआईवी के बारे में जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला एड्स बचाव नियंत्रण इकाई के शौनिक प्रकाश द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया की एचआईवी संक्रमण होने के चार रास्ते हैं, जिसमें सूचित यौन संबंध, संक्रमित सुई, संक्रमित ब्लड चढ़ाने से एवं संक्रमित मां से होने वाले बच्चों को तथा एचआईवी संक्रमण न हो उसके लिए क्या-क्या उपाय हैं इसके बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई, जिला में मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में भी बताया. जिला पर्यवेक्षक डॉक्टर मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि एचआईवी से बचने का एक ही उपाय है जागरूकता, अगर आपको सही जानकारी है तो एचआईवी से आप कभी संक्रमित नहीं हो सकते. विभाग के द्वारा एडोलसेंट एजुकेशन पर भी काम किया जा रहा है. स्कूल के बच्चों को भी जागरूक किया जा रहा है समाज के हर तबके को अलग-अलग तरीकों से जागरूकता अभियान में जोड़ा जा रहा है. इसी क्रम में आज के कार्यशाला का भी मकसद यही है. गैर संचारी रोग प्राधिकारी डॉक्टर आर सुमन के द्वारा डायबिटीज, ब्लड शुगर, कैंसर जैसे बीमारियों के स्क्रीनिंग पर प्रकाश डाला अंत में संचारी रोग प्राधिकारी डॉक्टर अशरफ रिजवी ने सभी से आग्रह किया कि आप अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता जरूर फैलाये तथा उन्होंने एचआईवी एड्स एक्ट 2017 के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया कि किसी भी संक्रमित का नाम उजागर नहीं किया जा सकता. उजागर करने वाले पर कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत दंड का प्रावधान है, इस अवसर पर अकाउंटेंट प्रभाकर लाल दास ब्लड सेंटर के राम निरेखण दुबे तथा रवि शंकर झा भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel