फलका. प्रखंड की सोहथा उत्तरी पंचायत के बरेठा गांव में सहकारिता विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में किसान सहकारी चौपाल सह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. आयोजित नुक्कड़ नाटक में सहकारिता विभाग के योजनाओं को लेकर किसानों को जानकारी दिया. अवसर पर कला जत्था के द्वारा विभिन्न प्रकार के नुक्कड़ नाटक कर किसानों को जागरूक किया गया. किसान सहकारी चौपाल में नुक्कड नाटक के माध्यम से किसानों को विभागीय योजनाओं की प्रसार- प्रचार के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. इस अभियान के तहत किसानों को विभिन्न योजनाओं व उनसे मिलने वाली लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. ताकि अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ ले सके और समृद्ध बने. मौके पर कला जत्था टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को अपना धान बिचौलियों के यहां न बेचकर पैक्स के माध्यम से बेचने की अपील की गयी. किसानों का फसल जब किसी आपदा के तहत नुकसान होता है तो उसका सरकारी एप्स के माध्य्म से रजिस्ट्रेशन कर लाभ लेने की जानकारी दी गयी. अवसर पर आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष सह जदयू के जिला उपाध्यक्ष नंद शरण चौधरी, पैक्स अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, किसान निरज कुमार, रविन्द्र कुमार चौधरी, शिवम कुमार,कला जत्था के निर्देशक राजेश कुमार शर्मा, कलाकार टुनटुन पासवान, दीपक कुमार, निर्मल यादव, कृष्णा कुमार, सरस्वती कुमारी, मुस्कान कुमारी, सुनील कुमार, रविन्द्र कुमार यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

