डंडखोरा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के रायपुर पंचायत भवन से सटे जनवितरण प्रणाली की दुकान पर जागरुकता शिविर लगा. सरपंच संजीव कुमार मंडल सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल हुए. पैनल अधिवक्ता सरोज कुमार झा, पारा लीगल एडवाइजर दीक्षा रजनी चौधरी ने कार्यक्रम में प्राकृतिक एवं अन्य घटना में पीड़ितों को मिलने वाले मुआवजा के विषय में विस्तार से बताया. मुआवजा दिलाने में जिला एवं राज्य विधिक प्राधिकार की ओर से मिलने वाली सहायता की भी जानकारी दी. अधिवक्ता ने संबंधित विषय को लेकर ग्रामीणों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देकर संतुष्ट किया. जागरुकता शिविर में लक्ष्मी चौहान, मनोज ठाकुर, अनीता देवी, प्रतिभा देवी, प्रह्लाद चौहान, गीता देवी, दीनानाथ मिस्त्री, प्रमोद कुमार चौधरी, कुमुदिनी देवी, शीला देवी, मुकेश कुमार मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है