बरारी बिहार सरकार शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में बीएम कॉलेज बरारी के खेल मैदान में बीईओ माधवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता मशाल का उद्घाटन नगर पंचायत मुख्य पार्षद बबीता कुमारी व सीओ मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया. उपरांत जलते क्रीड़ा मशाल के साथ खिलाड़ी मैदान में प्रवेश किया. वक्ताओं ने कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में खेल के साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा. खेल जीवन के लिए अति आवश्यक है. तनाव भरी जिंदगी व तकनीक के बदलते युग में खेल का अहम स्थान है. बीइओ माधवेन्द्र कुमार ने बताया कि 8 जुलाई तक चलने वाली खेल प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओ के लिए कबडडी, बाल थ्रो, एथलेटिक्स की विभिन्न विद्याएं, वॉलीबॉल, फुटबॉल, साइकलिंग , दौड़ आदि का खेल होगा. प्रखंड स्तर से चयनित प्रतिभागी को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भेजा जायेगा. प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सभी 22 सीआरसी से चयनित प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. उद्घाटन विलम्ब से होने पर बच्चों एवं अविभावकों ने नाराजगी जताई. खेल प्रतियोगिता में एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती, लेखापाल संतोष पासवान, प्रधानाध्यापक भगत सिंह, सरदार बीरेन्द्र सिंह, संजय कुमार सिंह, कामाख्या नारायण शर्मा, भवेश पाल, पीताम्बर मंडल, मनमीत कुमार, रामजयपाल सिंह यादव, आदित्य आनंद, दीपक कुमार दिनकर, छोटू कुमार, बलवंत कुमार सहित बच्चे मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

