डंडखोरा स्थानीय पुलिस कर्मी व जनप्रतिनिधि, राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने समारोह आयोजित कर नव पदस्थापित थानाध्यक्ष ओमप्रकाश महतो का स्वागत व स्थानांतरित थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का विदाई की. मौके पर लोग फूल माला आदि प्रदान कर पूर्व थानाध्यक्ष को विदाई दी तो नये थाना अध्यक्ष का फूल माला से से स्वागत किया. लोगों ने पूर्व थाना अध्यक्ष के कार्यकाल सराहना करते हुए नया थानाध्यक्ष से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने और पुलिस पब्लिक मैत्री बनाये रखने के अपील की. पूर्व थानाध्यक्ष ने कहा कि अपने छोटे से कार्यकाल में आम जनों एवं जनप्रतिनिधि का जो सहयोग मिला. वह सदा याद रहेगा. वहीं नव पदस्थापित थाना अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना और शराबबंदी को सख्ती से लागू करना मेरी प्राथमिकता होगी. उन्होंने आम जनों से सहयोग करने के अपील की. अपर थाना अध्यक्ष अमलेंदु सिंह, एसआई अखिलेश साह, सुमन कुमार, रंजीत कुमार, रामजी, राजीव रंजन, सुधीर कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख सूरज कुमार साह, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष हरि मोहन सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष निर्मल कुमार विश्वास, समाज सेवी मिस्टर खान, मुखिया प्रतिनिधि कालिंदी देवी, सोनू कुमार चौधरी, विकास कुमार सिंह, आफताब आलम सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

