फोटो 17 कैप्शन- कब्र से शव को बाहर निकालने के दौरान पदाधिकारी व लोगों की भीड़ फोटो 18 कैप्शन- शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए लेकर जाते आजमनगर बारसोई अनुमंडल पदाधिकारी सह दंडाधिकारी आकांक्षा आनंद के निर्गत पत्र के आलोक में दंडाधिकारी सह आजमनगर सीओ रिजवान आलम की मौजूदगी में आजमनगर थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत की सिकटिया गांव में मृतक असद के दफनाये गये शव को कब्र से बाहर निकाला गया. शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक असद आलम पिता मन्नान सिकटिया के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को निकालने के लिए नियमानुकूल कार्रवाई के आदेश सीओ एवं पुलिस को प्राप्त हुआ था. इस दौरान मृतक असद के पिता मन्नान भी मौजूद रहे. कब्र से शव को निकालने पहुंची पुलिस और दंडाधिकारी की मौजूदगी में स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुट गयी. अब लोगों को लगने लगा है कि असद हत्याकांड को लेकर जो मामले दर्ज हुए हैं. इसका पूर्ण उद्भेदन हो जायेगा. मृतक असद के पिता मन्नान ने कहा कि इस हत्याकांड में आदिल, तहजुल एवं तहजुल का बेटा सहित मुखिया तालिब भी इस कांड में शामिल है. मुखिया के बाबत पूछे जाने पर कहा था कुछ रुपया लेकर मामले को यही पर खत्म कर दो शव को दफनाने के एक दिन बाद पंचायती भी की गई थी. 10 सितंबर को घटना हुई थी. 12 सितंबर 2025 को शव को दफन किया गया था. साथ ही मृतक असद के पिता मन्नान ने कोर्ट में मुखिया तालिब, तहज, तस्सवर के विरुद्ध कोर्ट में परिवाद दायर किया था. कोर्ट के आदेश पर आजमनगर थाना में मुखिया तालिब सहित अन्य तीन के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है. मजिस्ट्रेट सह सीओ रिजवान आलम ने कहा कि आजमनगर पुलिस के सहयोग से शव को कब्र से निकाला गया. बोलेरो में रख कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया है. उक्त मामले में अग्रेतर कार्रवाई जिम्मेदार अधिकारी करेंगे. आजमनगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक कुंदन कुमार सिंह ने कहा दंडाधिकारी की मौजूदगी में मृतक असद के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

