आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के देवगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनीफुल उर्फ उदुल के नेतृत्व में रविवार के दिन रमजान के पवित्र महीने को देखते हुए पुरुष सहित महिलाओं के लिए भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. शामिल लोगों ने मगरिब की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने देश में अमन चैन की दुआएं मांगी. साथ ही इस दुनिया से पर्दा फार्मा गये मरहूमों के लिए मगफिरत की दुआएं मांगी. मुखिया प्रतिनिधि अनीफुल उर्फ उदुल ने जानकारी देते हुए कहा कि रमजान के पाक महीने को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के सभी भाई-बहनों से मुलाकात का एक बहाना इफ्तार पार्टी का आयोजन से बेहतर और कुछ नहीं था. इसलिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

