– सीओ ने पीड़ित परिवार को दिया सहायता राशि चेक मनिहारी मनिहारी थाना के दिलारपुर में दो परिवार के घर जल गये. दिलारपुर के वार्ड दस भुतहाबाडी में तारा देवी, सिन्टी कुमारी के घर लगा था. अग्नि पीड़ित का सब कुछ जल गया. नगद राशि भी जला है. सीओ निहारिका ने दोनों अग्निपीड़ित को सहायता राशि का चेक दिया. मौके पर पंसस संजय कुमार, राजस्व कर्मचारी संजय दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

