शरीफगंज में जिला एड्स बचाव नियंत्रण इकाई की ओर से शिविर का आयोजन
कटिहार. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देश पर जिला एड्स बचाव नियंत्रण इकाई की ओर से मंगलवार को शहर के शरीफगंज में समेकित जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन एचआईवी विभाग के डीपीएम सोनिक प्रकाश शरीफगंज शहरी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी गौरव रंजन तथा स्थानीय वार्ड पार्षद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस जांच शिविर में खास करके एचआईवी जांच के साथ यक्षमा, कालाजार, एसटीआई, हेपेटाइटिस बी और सी की जांच की गयी. शिविर में कुल 319 लोगों की जांच की गयी. जिसमें तीन लोग एचआईवी संक्रमित सस्पेक्टेड मरीज मिले है. साथ ही तीन हिपलिस, चार हेपेटाइटिस बी, 11 डायबिटीज तथा 32 ब्लड प्रेशर के शिकार मरीज की पहचान हुई. इस संदर्भ में एचआईवी विभाग के डीसीएम सोनिक प्रकाश ने बताया कि जो सस्पेक्ट एचआईवी के मरीज मिले हैं. उनका कंफर्मेशन जांच सुधार अस्पताल में किया जायेगा. साथी हेपेटाइटिस बी सिफलिस मरीजों का कंफर्म जांच होने के बाद ही उन्हें कंफर्म माना जायेगा. डीपीएम ने बताया कि एचआइवी कंफर्म होने के बाद उनकी काउंसलिंग की जायेगी. यहां पता लगाया जायेगा की उनके संपर्क में और उनके कोई साथी तो नहीं है जो एचआईवी सिक्योरिटी यह सभी जानने के बाद कंफर्म मरीजों को सरकार की योजना से जोड़ा जायेगा. इस अवसर पर मिथिलेश ठाकुर, काउंसलर आभा कुमारी, मीनू कुमारी, जितेंद्र महाराज, अशोक कुमार, प्रिंस कुमार, इंद्रजीत कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

