बलिया बेलौन शनिवार की देर रात अचानक तेज हवा के साथ आंधी आने से दर्जनों घरों के टीन का छत उड़ गया. पेड़ पौधे टूट कर कहीं लोगों के घरों पर आ कर गिरा, तो सड़क पर गिरने से रास्ता बाधित हो गया. आंधी के कारण पेड़ पौधे क्षतिग्रस्त होने से सब से अधिक बिजली प्रभावित होने की सूचना है. मुखिया संघ अध्यक्ष सह बेलौन मुखिया मेराज आलम ने बताया की क्षेत्र में दर्जनों घरों का टीन उड़ जाने से लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सीओ को इस की सूचना दे दी गयी है. क्षति का आंकलन कर आपदा फंड से क्षतिपूर्ति देने की मांग की गयी है. शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने बताया की आंधी के कारण पेड़ की टहनी बिजली तार पर गिरने से जगह जगह तार क्षतिग्रस्त हो जाने से बिजली बाधित हो गया है. दिन भर बिजली गायब रही. बीझाडा के समाजसेवी हसनैन रेजा ने बताया की आंधी से सब से अधिक मक्का की फसल को नुकसान हुआ है. मक्का का पौधा जमीन में गिर जाने से फसल को नुकसान होने से किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी से क्षति का आंकलन कर क्षतिपूर्ति देने की मांग की है. कुछ ऐसी ही स्थिति तैयबपुर मुखिया मारूफ अहसन, मधाइपुर मुखिया असरार अहमद, भौनगर सत्यनारायण यादव, चनदहर मुखिया प्रतिनिधि रागिब शजर, बीझाडा मुखिया प्रतिनिधि इनायत राही, शिकारपुर मुखिया प्रतिनिधि सहरयार आलम, बेनी जलालपुर मुखिया नाहिद आलम, उनासो पचगाछी मुखिया हाजी एजाजुल हक, निस्ता मुखिया अख्तर आलम ने बताया की आंधी, बारिश आने से तैयार मक्का का फसल, तैयार गेहूं की फसल भीग जाने से किसान परेशान हैं. तेज आंधी बारिश से फसलों को क्षति कुरसेला शनिवार की देर रात तेज आंधी के साथ बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है. सुदूर क्षेत्र में फूंस के घरों के गिरने की जानकारी मिली है. तेज आंधी ने आम, लीची के फलों को क्षति पहुंचाया है. मक्का की फसल तेज आंधी से गिरने की जानकारी है. कटनी के लिए तैयार गेहूं फसल को नुकसान हुआ है. आम, लीची के फल तेज आंधी से गिर गया है. फलों के गिरने से बगान मालिकों को आर्थिक नुकसान हुआ है. बताया गया कि इस साल का तेज आंधी बारिश का पहला कुप्रकोप हुआ है. दियारा क्षेत्र में मक्का, गेहूं फसलों को क्षति होने की जानकारी है. तेज आंधी से फलों को पकाने से पहले गिरा कर नष्ट किया है. उधर बारिश आंधी से आमजन को गर्मी से राहत मिली है. मौसम के बदलने से गेहूं, मक्का फसलों के तैयारी बाधित हो गयी है. आंधी में विशाल बरगद का पेड़ घर पर गिरा, घर हुआ पूर्ण क्षतिग्रस्त, बाल- बाल बचे लोग फोटो 9 कैप्शन- घर पर गिरा बरगद का पेड़ प्रतिनिधि, बरारी क्षेत्र में शनिवार की देर रात आयी आंधी से कई घरों के छप्पर उड़ा गये. गांधी ग्राम स्थित शिक्षक के पक्का मकान पर विशाल बरगद का पेड़ तेज आंधी में धड़ाम से गिरा. लोगों को लगा कि कैसी आवाज है. पक्का मकान फट गया. दीवार धंस गया. लोगों घरों में बीम के नीचे किसी तरह अपनी जान बचायी. तेज आंधी व बारिश में यह घटना घटी करीब दो बजे रात्री की घटना बतायी जाती है. जब तेज आंधी में एक बड़ा ठाल गिरा फिर पूरा पेड़ ही मकान पर गिर गया. यह मकान शिक्षक का है. अंचल कार्यालय व वन विभाग को इसकी सूचना ही गयी है. पीड़ित शिक्षक परिवार मुआवजे की मांग कर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

