कोढ़ा प्रखंड के कोलासी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एनक्वास (नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस कमेटी) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्य स्तरीय टीम ने सेंटर में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया. राज्य स्तरीय दौरे का नेतृत्व डॉ अरविंद कुमार, आलोक कुमार डीएम एंड ईओ ने किया. जबकि निरीक्षण की निगरानी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्या ने की. इस दौरान सीएचओ आमिर खान, एएनएम आरती कुमारी, करुणा कुमारी, आशा कार्यकर्ता बेबी देवी, रीता देवी, मीना देवी, मालती देवी उपस्थित रही. कार्यक्रम के तहत केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, संसाधनों और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की गयी. यह मूल्यांकन मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करने और केंद्र की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

