9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों को ले स्वास्थ्य कर्मियों व आशा ने सीएस कार्यालय के पास किया प्रदर्शन

बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.

कटिहार. बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आशा व आशा फैसिलिटेटर ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की. प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के जिला संयोजक सह प्रमंडल मंत्री सुभाष चंद्र महतो ने किया. मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करने के उपरांत संघ का एक शिष्ट मंडल मांगों का ज्ञापन सिविल सर्जन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव को भी सौंपा. प्रमंडलीय मंत्री सुभाष चंद्र महतो ने कहा कि हमारी मांगे है कि विगत वर्ष एनएचएम कर्मियों के कार्य बहिष्कार अवधि 22 जुलाई 2024 से तीन सितंबर 2024 का वेतन सहित उपार्जित अवकाश में समायोजन किया जाय. पूर्व से जिन संवर्गों का जिला स्तरीय संवर्ग था. उनका राज्य स्तरीय संवर्ग में किया गया परिवर्तन को वापस किया जाय, राज्य सवर्ग के कर्मियों को सामान्य प्रशासन विभाग के पत्रांक- 19300, 13 अक्तूबर 2023 के आलोक में प्रोन्नति का लाभ प्रदान दिया जाय, जीएनएम, एएनएम स्टाफ नर्स के लिए एमएसीपी एवं सेवाना लाभ देने से पूर्व विभाग से स्वच्छता प्रमाण प्राप्त करने की अनिवार्यता को समाप्त किया जाय, जीएनएम की एसीपी/एमएसीपी का लाभ विभाग स्तर से अनुमान्य करने के आदेश को रद्द किया जाय, जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, एक्सरे, टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, ओटी असिस्टेंट सहित अन्य राज्य स्तरीय संवर्गों की सेवा सम्पुष्टि हेतु जिला स्तर पर सिविल सर्जन को प्राधिकृत किया जाय, स्वास्थ्य विभाग में उर्मिला सहित अन्य आउटसोर्स कर्मचारियों को आउटसोर्स एजेंसी द्वारा असम्मानजनक वेतन भुगतान की कार्रवाई तथा श्रम विभाग के गाइडलाइन वो अनुरूप कार्य नहीं लेने की जांच कर उचित कार्रवाई किया जाय. साथ ही इन कर्मियों को उपादान भुगतान अधिनियम 1972 के अंतर्गत निहित लाभ प्रदान किया जाय, आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ के जिला मंत्री जिपछी देवी ने कहा की मुख्यमंत्री, बिहार, पटना के द्वारा आशा एवं आशा फैसिलिटेटर कार्यकर्ताओं को बढ़ी हुई दो हजार रुपये राशि का भुगतान प्रोत्साहन के बजाय मानदेय के रूप में किया जाय, बढ़ी हुई राशि का भुगतान एक सितंबर 2023 से करते हुए बकाये राशि का एकमुश्त भुगतान मुख्यालय स्तर से सीधे आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के खाते में कराना सुनिश्चित किया जाय आदि मांगे शामिल है. इस अवसर पर शैलेंद्र पांडेय, राजेश सिंह, नीलांचल सिंह, भगवान झा, मिथिलेश कुमार, बेबी कुमारी, कुमकुम कुमारी, सुनीता कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel