– शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस जांच पड़ताल कर शव की पहचान में जुटी फोटो 1 कैप्शन- सर कटी महिला का शव देखने जुटी लोगों की भीड़ कोढ़ा रौतारा थाना क्षेत्र के विनोदपुर पंचायत के रामाखाल गुल्लाधार बहियार में गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने खेत के पास एक सर कटी अज्ञात महिला का नग्न शव देखा. काम पर जा रहे ग्रामीणों ने जब यह भयावह दृश्य देखा तो तुरंत आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गये. इसकी जानकारी रौतारा थाना पुलिस को दी गयी. रौतारा थानाध्यक्ष लालसार बिन्द पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल क्षेत्र की घेराबंदी कर दी. पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड टीम और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. दोनों टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर नमूने व साक्ष्य एकत्र किये और पूरे क्षेत्र की बारीकी से जांच की. ग्रामीणों ने बताया कि शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने आसपास के इलाकों में लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. कहा, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जायेगा. किसी भी सूरत में अपराधी बच नहीं पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

