– इंस्टाग्राम में भी वायरल किया वीडियो, पुलिस की टीम आई हरकत में कटिहार नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा हबीब नगर में पिस्टल से फायरिंग करता एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह फायरिंग कर वहां मौजूद कुछ युवक को हथियार चलाने की मानों ट्रेनिंग दे रहा हो. नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा हबीब नगर के एक युवक का हथियार का ट्रेनिंग देते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अन्य युवक भी उसके साथ मौजूद हैं. एक सुनसान जगह में एक युवक समीर आलम उर्फ मोनू शेख हाथों में पिस्तौल लिए है. उसके साथ अन्य युवक भी वहां मौजूद है. वीडियो में समीर आलम कह रहा है कि देखो ऐसे गोली फुटता है. वह दो फायरिंग करता है. सामने भी जो युवक मौजूद है वो कह रहा है कि दाना चढ़ा है यानी गोली लगाये हो और ये कहकर दो बार फायरिंग करता है. युवक ने फायरिंग का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है. अब सवाल यह उठता है कि उक्त युवक को पुलिस व कानून का कोई भय नहीं है. इसलिए वह फायरिंग करता वीडियो अपने इंस्टाग्राम में भी शेयर किया है या इसके पीछे उस युवक की कोई और मंशा है. दो वर्ष पुराना वीडियो है, फायरिंग कर रहे युवक की पहचान समीर आलम उर्फ मोनू शेख रामपाड़ा निवासी के रूप में किया गया है. वायरल वीडियो के आधार पर आरोपित के विरुद्ध बीएनएस की धारा के तहत कांड दर्ज कर पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई में जुट गयी है. सुमन कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना अध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

