कोढ़ा बिहार महादलित आयोग के नवमनोनित अध्यक्ष मनोज कुमार ऋषि अपने गृह प्रखंड कोढ़ा आगमन पर कार्यक्रम का आयोजन भव्य स्वागत किया. सबसे पहले बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. दीप प्रज्वलन कर संविधान निर्माता को नमन किया. बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने और समाज के सबसे पिछड़े और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए संकल्प लिया. जदयू व भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे.विकास कुमार, एमडी टीपू, डॉ सुमन मिश्रा जिन्होंने मंच से अपने विचार भी रखे. मनोज ऋषि ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा मैं यह पद बाबा साहब के संघर्षों और आप सबके आशीर्वाद का फल मानता हूं. महादलित समाज के हक और सम्मान के लिए मैं संकल्पित हूं. यह पद मेरे लिए जिम्मेदारी है, अधिकार नहीं.कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में सामाजिक एकता, संविधान रक्षा और वंचितों के उत्थान का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है