10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों की कमी से जूझ रहा राजकीय बुनियादी विद्यालय कोलासी

शिक्षकों की कमी से जूझ रहा राजकीय बुनियादी विद्यालय कोलासी

कोढ़ा राजकीय बुनियादी विद्यालय कोलासी इन दिनों कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है. शिक्षा के मूलभूत अधिकारों के बावजूद यहां शिक्षकों की कमी पठन-पाठन कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है. कक्षा आठ तक की पढ़ाई वाले इस विद्यालय में कुल छह शिक्षक ही कार्यरत है. जबकि छात्र संख्या के अनुपात में यह संख्या अत्यंत कम है. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीना कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण सभी विषयों की पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है. एक ही शिक्षक को कई-कई कक्षाओं को संभालना पड़ता है. जिससे शिक्षण स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. शिक्षकों की कमी के साथ-साथ विद्यालय में भौतिक संसाधनों की भी भारी किल्लत है. हाल ही में पुस्तकालय के लिए 800 किताबें प्राप्त हुई हैं. लेकिन विद्यालय में पुस्तकालय कक्ष का अभाव है. ऐसी स्थिति में इन किताबों को केवल दो आलमारी में सहेजकर रखा गया है. इससे छात्र-छात्राएं पुस्तकों का समुचित लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. विद्यालय में नामांकन बढ़ने के बावजूद सुविधाओं में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. न तो पर्याप्त शिक्षक हैं और न ही स्मार्ट क्लास, खेलकूद की सामग्री, साफ-सफाई या लाइब्रेरी जैसी मूलभूत सुविधाएं. इससे बच्चों की पढ़ाई ही नहीं, बल्कि उनका समग्र विकास भी प्रभावित हो रहा है. प्रधानाध्यापिका रीना कुमारी ने उम्मीद जताई कि संबंधित विभाग जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति व पुस्तकालय निर्माण जैसे मुद्दों पर ध्यान देगा. ताकि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बन सके. राजकीय बुनियादी विद्यालय कोलासी की यह स्थिति न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करती है. बल्कि यह भी दिखाती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के नाम पर केवल योजनाएं बन रही हैं. लेकिन ज़मीन पर उनका क्रियान्वयन बेहद कमजोर है. प्रशासनिक हस्तक्षेप और त्वरित कार्रवाई से ही हालात सुधारे जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel