कटिहार आगामी त्योहारों के मौसम में यात्रियों को सुखद, परेशानी मुक्त और निर्बाध यात्रा प्रदान करने के प्रयास में, भारतीय रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में राउंड ट्रिप यात्राओं पर 20% की छूट देने के ऐतिहासिक निर्णय की घोषणा की है. त्योहारों की भीड़ के लिए राउंड ट्रिप पैकेज नामक इस महत्वपूर्ण योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ कम करना और वास्तविक यात्रियों को वित्तीय लाभ प्रदान करना है. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब वापसी यात्रा के मूल किराए पर 20% की छूट मिलेगी. वही यात्री समान स्टेशनों और समान श्रेणी की यात्रा के लिए राउंड ट्रिप टिकट बुक करने के पात्र हैं. इसके लिए जरूरी होगा कि यात्रा अवधि केवल त्यौहारों के मौसम के दौरान होनी चाहिए, अर्थात यात्रियों को आगे की यात्रा 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच ही यात्रा होनी चाहिए. इसी प्रकार, वे वापसी यात्रा केवल 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच ही कर सकते हैं. वापसी यात्रा की बुकिंग के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि लागू नहीं होगी.इसके लिए आने-जाने के टिकट एक ही माध्यम से, अर्थात ऑनलाइन (इंटरनेट बुकिंग) या ऑफलाइन (काउंटर बुकिंग) और एक ही नाम से बुक किए जाने चाहिए. उपरोक्त योजना का लाभ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी वर्गों और विशेष ट्रेनों सहित सभी ट्रेनों में उठाया जा सकता है, सिवाय राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी फ्लेक्सी फेयर ट्रेनों पर यह लागू नहीं होगा. जिस क्रम में यह राउंड ट्रिप योजना केवल दोनों दिशाओं के कन्फर्म टिकटों पर ही लागू है. जबकि इस योजना के तहत टिकटों की कैंसिल करने की स्थिति में रकम वापसी की कोई गुंजाइश नहीं है और न ही इस पर्यटक-अनुकूल योजना के तहत रेलवे पास, पीटीओ, रेल यात्रा कूपन या अन्य छूट स्वीकार्य हैं.आगे या वापसी यात्रा के टिकटों में किसी भी प्रकार का संशोधन स्वीकार्य नहीं है. भारतीय रेल में यह प्रायोगिक राउंड ट्रिप पैकेज योजना, बेहद कम कीमत पर आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए शुरू की गई है. इससे भारतीय रेलवे को यात्रियों की संख्या को प्रबंधित करने और त्योहारों के चरम मौसम में भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी. सरस्वती चंद्र, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

