– चालान प्राप्त होने पर वास्तविक बाइक मालिक ने आबादपुर थाना में कराया मामला दर्ज आबादपुर नगर पंचायत बारसोई के वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दुलाल चंद्र साहा ने आबादपुर थाना में एक आवेदन देकर उनकी बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर का डुबलीकेट नंबर प्लेट इस्तेमाल करने वाले अज्ञात जालसाज बाइक चालाक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. आबादपुर थाना में दिये आवेदन में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने कहा, ना जून की रात्रि 08:20 बजे ट्रैफिक पुलिस आबादपुर शैलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा एक बाइक के वाहन चालक का चालान काटा गया. जिस बाइक का चालान काटा गया. उस पर भी प्लेट नंबर मेरी गाड़ी का ही अंकित था. उक्त नंबर के चालान का मेसेज दुलाल चंद्र साहा के मोबाइल नंबर पर परिवहन विभाग द्वारा नोटिफिकेशन प्राप्त किया. जबकि उस समय उक्त नंबर की बाइक आवेदक के आवास पर जो कि नगर पंचायत बारसोई स्थित बारसोई बाजार में मौजूद थी. मेसेज प्राप्त होते ही दुलाल चंद्र साहा एवं उनके परिवार के हक्के बक्के रह गये. अज्ञात के द्वारा नंबर प्लेट की जालसाजी से आवेदक पूरी तरह से विचलित हो गये. आबादपुर थाना में दिए आवेदन के माध्यम से दुलाल चंद्र साहा ने कहा है कि इस नंबर से परिवहन विभाग द्वारा टीवीएस कंपनी की एक बाइक उन्हें आवंटित की गई है. बाइक अब भी आवेदक के पास ही है. चालान की तस्वीर खींचकर ऑनलाइन 1000 का चालान आवेदक के मोबाईल नंबर पर भेज दिया. उक्त डुबलीकेट नंबर की जालसाजी से परेशान होकर आवेदक, दुलाल चंद्र साहा ने आबादपुर पुलिस को सूचित करते हुए मामले की छानबीन करने की गुहार लगाई है. भविष्य में दुबारा उक्त अज्ञात डुबलीकेट नंबर वाले जालसाज व्यक्ति द्वारा बड़ी अपराध करने की अंदेशा जताते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है