कटिहार प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मूसापुर में शिक्षकों का पांच दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण शुक्रवार की शाम में संपन्न हुआ. शिक्षकों के लिए बेहतर शिक्षा व शिक्षा का विकास के लिए प्राथमिक, मध्य विद्यालय के वर्ग तीन से पांच वर्ग शिक्षकों का सेवा कालिन पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मूसापुर में सोमवार से शुरू होकर शुक्रवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण समाप्ति पर सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशस्ती पत्र देकर विदाई दी गयी. बाइट मूसापुर के प्रभारी प्राचार्य रवि आनंद ने कहा की शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यशाला आनंद पूर्वक माहौल में चला. सभी शिक्षक योग्य एवं दक्षय हैं. शिक्षकों ने प्रशिक्षण के नियम व्यवस्था का पूर्ण सहयोग किया. प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को ज्ञान व कौशल का विकास कराना है. शिक्षण विधि में सुधार करना और छात्रों को सीखने के अनुभव को बेहतर बनाना है. प्रशिक्षण व्यवस्थापक मुजक्कीर हसन मजहरी ने प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए उत्तम व्यवस्था किये जाने से शिक्षकों ने इस की सराहना करते हुए कहा की हर तरह की व्यवस्था सुसज्जित थी. वरीय व्याख्याता आशा सिंहा, अपराजिता सिंहा, राकेश कुमार राम, सुरेन्द्र प्रसाद शर्मा, आइसीटी के जहीरा खातुन, शारिरिक शिक्षक गणेश कुमार सिंह, कार्यालय कर्मी मुजक्कीर हसन मजहरी, कृष्ण बिहारी गुप्ता, परवेज आलम, राजेश कुमार राम, नवीन कुमार आदि के द्वारा वर्ग संचालन नियमानुसार किये. प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक साकिब यजदानी, इमाम जाफर, फरहाद आलम, अजीज रेजा, दुलारी विश्वास, इस्लाम आजाद, नीतू कुमारी, नैयर आलम, अनीरूदध कुमार दास, रोजी खातुन, अब्दुल कादिर, मजहर आलम, रवि कुमार आदि ने कहा की प्रशिक्षण में नई शिक्षा नीति 2020 के बारे आधुनिक जानकारी मिली. इससे छात्रों को कुशल शिक्षा देने में सहायक सिद्ध होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

