अमदाबाद प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के वार्ड नंबर एक अंतर्गत महानंदा बांध पर बसे विस्थापित परिवार नजमुल हक के घर में शनिवार की देर रात आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्नि पीड़ित नजमुल हक ने बताया कि शनिवार को खाना खाकर सो गये थे. देर रात करीब 2:00 बजे घर में धुआं एवं आग की गर्मी का एहसास होने पर निंद खुली तो देखें कि घर आग लग गयी है. आनन-फानन में परिजनों को घर से लेकर बाहर निकल गया. बताया कि आग कैसे लगी कुछ पता नहीं चल पाया है. इस अगलगी की घटना में अनाज, बर्तन, कपड़ा, नगदी सहित अन्य घरेलू सामान जल गया है. अगलगी की घटना के बारे जानकरी मिलते ही दुर्गापुर पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह ने रविवार को सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. उन्होंने बताया कि अग्नि पीड़ित नजमुल हक को तत्काल प्रशासनिक सहायता की आवश्यकता है. उन्होंने शीघ्र ही अग्नि पीड़ित नजमुल हक को समुचित राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है