दमकल ने पाया आग पर काबू
कटिहार. कटिहार रेल मंडल के गाइसल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को सिलीगुड़ी-मालदा डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लग गयी. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां वहां पहुंची तथा आग बुझाने में जुट गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 75720 मालदा से सिलीगुड़ी की ओर जाने के दौरान गाइसल स्टेशन पर रुकी थी, इसी दौरान उसके इंजन में आग लग गयी. यह देखकर रेल यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. इंजन बोगी से सटे कोच के यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर सुरक्षित स्थलों पर शरण लिया. घटना की सूचना स्टेशन मास्टर ने कटिहार मुख्यालय को दी गयी. इधर सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची तथा आग बुझाने में जुट गये. अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.ट्रेन के इंजन कोच में आग लग गयी थी, जिसकी सूचना मिलते ही दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गये. कुछ घंटों के अंतराल आग पर काबू पा लिया गया. इसी क्रम में कुछ घंटे रेलखंड प्रभावित रहा, उसके बाद आवागमन बहाल हुआ. इस अग्निकांड में सभी यात्री सुरक्षित है, कोई हताहत नहीं है. ट्रेन भी अपने निर्धारित समय व रूट पर चली.
धीरज चंद्र कलिता, सीनियर डीसीएम, कटिहार रेल मंडलB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

