बलिया बेलौन जामे मस्जिद कोर्रा बिशनपुरा में तरावीह की नमाज के दौरान कुरआन की कीरत करते हुए तरावीह अदा करने पर मस्जिद कमेटी एवं मुकतदियों ने इमाम साहब को तोहफा से नवाज कर विदाई दी. शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने बताया की रमजानुल मुबारक के मौके पर कुरआन ए पाक की कीरत के साथ तरावीह की नमाज अदा करने को खत्म तरावीह कहा जाता है. इस अवसर पर लोग शरीक होकर देश में अमन, शांति, भाईचारा के लिए दुआ किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

