अपर मुख्य सचिव ने बारसोई कृषि कार्यालय का किया औचक निरीक्षण बारसोई राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ महेन्द्र पाल ने गुरुवार को बारसोई कृषि कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए विशेष रूप से किसान रजिस्ट्रेशन व विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया. अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि भूमि एवं राजस्व से जुड़े सभी मामलों का निष्पादन समयबद्ध, पारदर्शी और नियमों के अनुरूप किया जाय. ताकि किसानों और आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक शत-प्रतिशत पहुंचना चाहिए. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के क्रम में डॉ महेन्द्र पाल ने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का कार्य सीधे आम लोगों से जुड़ा है. इसलिए इसकी जवाबदेही भी अधिक है. उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि नामांतरण मामलों में यदि कागजात की कमी हो, तो संबंधित लाभुकों को समय रहते सूचना देकर दस्तावेज मंगवाएं और मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें. इस दौरान उपस्थित भाजपा नेता मुजा ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि नामांतरण रद्द होने के बाद कई मामलों में डीसीएलआर कार्यालय में दो-दो वर्षों तक सुनवाई नहीं होती है. इस पर अपर मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि संबंधित पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जायेंगे. निरीक्षण के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद, अंचलाधिकारी श्याम सुंदर साह, कृषि पदाधिकारी पवन कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष जिन्ना, किसान सलाहकार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

