– होटल रेस्टोरेंट विवाह भवन में की गयी छापेमारी कटिहार होली शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करने को लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के होटल, रेस्टोरेंट, लॉज विवाह भवन में छापेमारी की. हालांकि इस दौरान उत्पाद पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी. उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर उत्पाद टीम ने जिले के मनिहारी, मनसाही एवं क्षेत्र के विभिन्न होटल, विवाह भवन, ढाबा एवं अन्य स्थानों में छापेमारी की. शहर के तकरीबन एक दर्जन से अधिक होटल,रेस्टोरेंट, ढाबा में छापेमारी की. होटल एवं विवाह भवन की गहनता से जांच की गयी. होटल एवं विवाह भवन में मादक पदार्थ की बरामदगी नहीं हो पाई, लेकिन इस छापेमारी व चेकिंग अभियान से होटल, विवाह भवन, ढाबा संचालकों में हड़कंप सा मचा है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि होली को लेकर विशेष छापेमारी अभियान जारी है. होटल, ढाबा विवाह भवन के अलावा बिहार बंगाल झारखंड से जुड़ने वाली सभी मुख्य मार्गों पर गहनता से चेकिंग अभियान व छापेमारी की जा रही है ताकि जिलावासी नशा मुक्त होली मना सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

