9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानक के अनुरूप बाढ़ पूर्व तैयारी को सुनिश्चित करें: डीएम

मानक के अनुरूप बाढ़ पूर्व तैयारी को सुनिश्चित करें: डीएम

– बैठक में बाढ़- सुखाड़ के पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा कटिहार जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला आपदा टास्क फोर्स समिति तथा संभावित बाढ़ व सुखाड़ की पूर्व तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. समाहरणालय के एनआईसी सभागार में आयोजित में डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बाढ़ से पूर्व तथा बाढ़ के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ित परिवारों को राहत व बचाव को लेकर किये जा रहे तैयारियों से संबंधित विषयों पर विस्तृत समीक्षा किया. समीक्षा के क्रम में डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुए नाम एवं परिवार के सदस्य का मोबाइल नंबर आदि का सूची संधारण कराने, सभी अंचलाधिकारी को अंचल अन्तर्गत क्षतिग्रस्त नावों को मरम्मति करने, गैर सरकारी नावों को चिन्हित करते हुए नाव मालिकों के साथ एग्रीमेंट करने, सभी सरकारी नावों के साथ नाविकों तथा नाव संचालन के अनुश्रवण को लेकर कर्मियों को टैग करने एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ऊंचे स्थल को चिन्हित करने का निर्देश दिया. ताकि बाढ़ के समय पीड़ित परिवार के लिए समुदायिक किचन का संचालन किया जा सके. इसके अलावा अंचलाधिकारी को अपने क्षेत्र अन्तर्गत निर्मित बाढ़ आश्रय स्थलों का साफ-सफाई, भवन की मरम्मति एवं बिजली, पानी आदि सुनिश्चित कराने, वहां क्षतिग्रस्त चापाकल की मरम्मति कराने का निर्देश दिया. डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में पशुचारा का भंडारण करने एवं बीमार पशुओं के उपचार के लिए सभी प्रकार के आवश्यक दावई की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने, सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रखंड से पशु चिकित्सा टीम को टैग कराने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया. सिविल सर्जन को विगत वर्षों का आकलन करते हुए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप मानव रक्षक आवश्यक दवाई का पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश ——————————————- बैठक में डीएम ने विभिन्न विभाग द्वारा किये जा रहे तैयारी यथा वर्षा मापक यंत्रों की अद्यतन स्थिति, संकट ग्रस्त व्यक्तियों एवं समूहों की पहचान, तटबंधों की मरम्मति एवं सुरक्षा, सूचना व्यवस्था, सरकारी एवं गैर सरकारी नाव की उपलब्धता एवं क्षतिग्रस्त नाव की मरम्मति, बाढ़ प्रभावित पशु के लिए पशुचारा की उपलब्धता, अंचलवार पॉलीथीन सीट की उपलब्धता, बाढ़ आश्रय स्थल एवं चयनित राहत शिविर की स्थिति, विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ के समय सामुदायिक किचन संचालन को लेकर स्थल का चयन, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप दवाई की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य टीम का गठन, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति, लाईफ जैकेट की उपलब्धता, बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव के लिए गोताखोर की उपलब्धता तथा सभी अंचलों के नोडल पदाधिकारी नामित करते हुए प्रखंडों का आवंटन एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स गठन इत्यादि के अतिरिक्त अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel