फलका फलका थाना क्षेत्र के बरेटा काली स्थान चौक व सोहथा काली स्थान पर शराब पीकर हो हंगामा कर रहे आठ शराबियों को फलका पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया. फलका थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर बरेटा काली स्थान चौक से चार शराबियों को गिरफ्तार किया गया. बबलू मरांडी 32 वर्ष पिता जीसू मरांडी, छपन्ना, अखिलेश रविदास 32 वर्ष पिता आछो उर्फ अक्षयलाल रविदास, बरेटा, मनोज कुमार 19 वर्ष पिता कुनकुन रविदास, बरेटा, नरेश ऋषि 40 वर्ष पिता स्व किशुन ऋषि, फागुदास टोला फलका सभी थाना फलका और सोहथा काली स्थान से कामदेव ऋषि 55 वर्ष पिता स्व खोपड़ी ऋषि, महेंद्र ऋषि 60 वर्ष पिता स्व महेशी ऋषि, नागो उर्फ नागेश्वर ऋषि 55 वर्ष पिता स्व सरयुग ऋषि तीनों साकिन सोहथा व दिलचंद ऋषि 20 वर्ष पिता रामेश्वर ऋषि साकिन फलका मुसहरी सभी थाना फलका निवासी को गिरफ्तार कर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

