कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के भटवारा पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का कार्य पिछले तीन महीनों से ठप पड़ा है. पंचायत सरकार भवन के निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने निर्माण कार्य में घोर लापरवाही पर नाराजगी जतायी. डीडीसी ने पाया कि भवन निर्माण में उपयोग की जा रही सीमेंट एक्सपायर हो चुकी है. छत की कुर्सियों में लगे पिलर का सरिया पूरी तरह से जंग खा गया है. उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भवन निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी को फटकार लगायी और कहा कि पूरे मामले की जांच रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए समर्पित की जायेगी. डीडीसी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता सूची में पंचायत सरकार भवनों का निर्माण प्रमुख है. बमुश्किल सरकारी भूमि उपलब्ध कराई जाती है. संबंधित विभाग की लापरवाही से काम अधूरा पड़ा है.बीडीओ राजकुमार पंडित, पंचायत राज पदाधिकारी प्रियंका कुमारी समेत पंचायत स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

