– महिला वर्ग के एकल योग प्रतियोगिता में पूर्णिया महिला कॉलेज का रहा परचम कटिहार पूर्णिया विश्वविद्यालय के तत्वाधान में पूर्णिया महिला कॉलेज, पूर्णिया में आयोजित अंतर महाविद्यालय योग प्रतियोगिता 2025-26 में डीएस कॉलेज पुरूष वर्ग के एकल मुकाबले में प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त किया है. पुरुष ग्रुप प्रतियोगिता में डीएस कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का मान बढ़ाया है. डीएस कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी डॉ स्वामी नंदन ने योग के महत्ता पर प्रकाश डाला. छात्र- छात्राओं ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर कई जटिल आसनों को दिखाया. पुरुष ग्रुप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अररिया कॉलेज ने प्राप्त किया. डीएस कॉलेज, कटिहार उपविजेता घोषित किया गया. इस टीम में अभिषेक कुमार भगत, शिवम् कुमार एवं शुभम् कुमार ने प्रतिभागिता की. महिला वर्ग के एकल स्पर्धा में पूर्णिया महिला महाविद्यालय ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान अपने नाम किया. तृतीय स्थान पर अररिया कॉलेज रहा. महिला ग्रुप प्रतियोगिता में पूर्णिया महिला कॉलेज ने जीत हासिल की. कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अनंत गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्णिया विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रमुख डॉ सीके मिश्रा, पूर्णिया महिला कॉलेज की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ ऊषा शरण, विश्विद्यालय क्रीड़ा प्रभारी डॉ अनिल कुमार राठौड़ व अन्य शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

