कटिहार आजमनगर के बघार बलथर पंचायत में चल रहे अवैध रूप से मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर टीम ने बुधवार को छापेमारी की गयी. छापेमारी में जब उक्त मेडिकल स्टोर के द्वारा मेडिकल स्टोर को संचालन को लेकर कोई कागजात पेश नहीं किये गये तो स्टोर के सभी दवाई को जब्त कर लिया गया. आगे की कार्रवाई में ड्रग विभाग जुट गई है. दरअसल आजमनगर के बलथर पंचायत में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर की सूचना ड्रग विभाग को प्राप्त हुई थी. जिसके आलोक में जिला ड्रग विभाग के औषधि निरीक्षक अनूप दास, कृष्णा कुमारी, खुर्शीद आलम, मजिस्ट्रेट के रूप में अजय कुमार चंद्रा उक्त स्थान पर छापेमारी करते हुए मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की. जब टीम पहुंची तो मेडिकल स्टोर के संचालनकर्ता से मेडिकल के सभी लाइसेंस की मांग की. जब मेडिकल स्टोर संचालक ने कोई कागजात नहीं पेश किया तो टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए सभी मेडिकल स्टोर में रखे दवाई को जब्त कर लिया गया. संचालनकर्ता के ऊपर मामला दर्ज कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है