– अलग अलग अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी कटिहार मद्यनिषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार 26 नवंबर को पूरे राज्य में नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इसका उद्देश्य मद्यनिषेध नीति के प्रभावी क्रियान्वयन तथा नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरूकता फैलाना है. इसी कड़ी में कटिहार जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. डीपीआरओ अभिषेक रंजन ने यह जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि मुख्य कार्यक्रम पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित होगा. जिसके मुख्य अभिभाषण का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग जिले के जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभाकक्ष में प्रसारित किया जायेगा. इस लाइव प्रसारण का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य प्रशाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका को निर्देश दिये गये है कि वे प्रबुद्ध नागरिकों एवं आमलोगों को इस कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए आमंत्रित करें. नशामुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने विभागों के माध्यम से यथा जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता एवं कला जत्थों के जरिये पूरे जिले में नशीले पदार्थों एवं जहरीली शराब व ताड़ी के दुष्परिणामों तथा इससे हुई मौतों के पूर्व उदाहरणों का प्रचार-प्रसार करायें. विद्यालयों से निकाली जायेगी प्रभात फेरी, लोगों को करेंगे जागरूक जागरूकता अभियान के तहत 26 नवंबर को प्रातः स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की एक प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इस प्रभात फेरी में नशामुक्ति के संदेश वाले पोस्टर और बैनर होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी इस फेरी का आयोजन सुनिश्चित करेंगे. जबकि अधीक्षक मद्यनिषेध पोस्टर-बैनर उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रतिभागियों के लिए पेयजल एवं अल्पाहार की व्यवस्था भी करेंगे. प्रभात फेरी के दौरान यातायात व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी पुलिस उपाधीक्षक यातायात की होगी. उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित मार्ग में जगह-जगह यातायात सिपाहियों की तैनाती सुनिश्चित करें तथा स्वयं भ्रमण करके व्यवस्था का पर्यवेक्षण करें. ताकि छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. इसके अतिरिक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी जिले के उच्च विद्यालयों में नशामुक्ति विषय पर निबंध लेखन, चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करायेंगे. इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को नेशनल बुक ट्रस्ट की स्वतंत्रता संग्राम एवं महापुरुषों की जीवनी से संबंधित ज्ञानवर्धक पुस्तकों से पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कार एवं अल्पाहार की व्यवस्था अधीक्षक मद्यनिषेध के द्वारा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

