7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशामुक्ति दिवस: नशीले पदार्थों के सेवन नहीं करने का डीएम ने दिलायी शपथ

नशामुक्ति दिवस: नशीले पदार्थों के सेवन नहीं करने का डीएम ने दिलायी शपथ

– विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित कटिहार स्थानीय विकास भवन के सभागार मेंबुधवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में नशामुक्ति दिवस का कार्यक्रम आयोजित की गयी. संविधान दिवस भी मनाया. शुभारंभ डीएम, डीडीसी अमित कुमार, उत्पाद अधीक्षक एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने किया. मद्य निषेध मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के अभिभाषण की लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग का प्रसारण किया. जिला मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा किया था. नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आमजनों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने तथा नशीले पदार्थों का परित्याग करने की चेतना जागृत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. शिक्षा विभाग द्वारा निबंध लेखन, वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रभात फेरी का आयोजन कर लोगों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया और नशीले पदार्थों के उपयोग एवं व्यापार के विरुद्ध एकजुट होने का संदेश दिया. डीएम ने सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, जीविका दीदियों एवं बच्चों को नशीले पदार्थों का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाया. अधिकारियों को किया गया सम्मानित जिले में मद्यनिषेध के सफल कार्यान्वयन में अहम भूमिका निभाने वाले मद्यनिषेध पदाधिकारी यथा अधीक्षक मद्यनिषेधबसुभाष कुमार सिंह, निरीक्षक मद्यनिषेध श्रीकांत कुमार, अवर निरीक्षक मद्यनिषेधखुशबू कुमारी, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध रवि किशोर प्रसाद व सोना लाल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध सुमंत कुमार सुमन तथा मद्यनिषेध के कार्यालय कार्यो को दृढतापूर्वक एवं सक्रियता के साथ स-समय निष्पादन करने में महत्ति भूमिका निभाने के लिए कार्यपालक सहायक नीतीश कुमार ठाकुर एवं राशिद आलम, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को नशामुक्ति दिवस पर डीएम ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है. डीएम ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई तथा उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने इसमें भाग लिया. डीएम के साथ-साथ अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय मृदु लता, नगर आयुक्त संतोष कुमार,एसडीपीओ सदर एक अभिजीत कुमार, उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी व विभिन्न प्रखंडों से आयी जीविका दीदी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel