9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंसर, किडनी समेत गंभीर बीमारियों की जांच व निदान पर चिकित्सकों ने रखे विचार

कैंसर, किडनी समेत गंभीर बीमारियों की जांच व निदान पर चिकित्सकों ने रखे विचार

– केएमसी में तीन दिवसीय बेपकॉन 2025 का सम्मान समारोह के साथ हुआ समापन – बाहर से आये वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर किया विचार व्यक्त – 45 स्टॉल पर लगाये गये आधुनिक जांच मशीन से हुए अवगत कटिहार कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय बेपकॉन 2025 का रविवार को प्रतिभागियों के सम्मान समारोह के साथ समापन हो गया. प्रो़ एंड एचओडी पैथोलॉजी विभाग कटिहार मेडिकल कॉलेज एवं आगेनाइजिंग चेयर पर्सन बेपकॉन 2025 के डॉ राजेश कुमार ने बताया कि बेपकॉन 2025 के तीसरे दिन रविवार दूसरे प्रदेशों से आये वक्ताओं और कटिहार मेडिकल कॉलेज के पीजीटी, एसआर, असिस्टेंट प्रोफसर और एसोसिएट प्रोफेसरों ने अपना शोध प्रस्तुत किया. दूसरे प्रदेशों से आये वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर अपना-अपना विचार व्यक्त किया. खासकर गंभीर बीमारियों में कैंसर, किडनी, डेंगू, लिम्फोमा की जांच व निदान से संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराया. सम्मान समारोह का आयोजन किया. सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया. सभी सदस्यों ने विभिन कंपनियों के लगाये गये 45 स्टाॅल का अवलोकन भी किया. मुम्बई से डॉ असितावा मंडल, टीएमएच मुम्बई से सुमित गुजराल, राजीव गांधी कैंसर संस्थान से डॉ अंकुर कुमार, डॉ प्रेरणा चड्डा, पारस हॉस्पिटल पटना से रक्तविज्ञान विशेषज्ञ डॉ अविनाश सिंह, एनबीएमसी सिलीगुड़ी से डॉ विद्युतकृष्ण गोस्वामी, माता गुजरी किशनगंज से डॉ असितावा देवरॉय, एम्स पटना से डॉ श्रीकांत भारती, पीजीआई चंडिगढ़ से डॉ विमान सैकिया, उमा नहर, लॉडबुद्धा मेडिकल कॉलेज कोसी से डॉ कुमार सुनीत, नेशनल टीवी प्रोग्राम के रिजनल डायरेक्टर डॉ शिवेन्द्र कुमार शाही, गीताजंलि डायगनोस्टिक पटना के डॉ सुशांतो मुखजी, नारायण मेडिकल कॉलेज सासाराम से डॉ विवेक सिन्हा ने नये-नये शोध पर व्याख्यान दिया. वक्ताओं को अलकरीम विवि के कुलाधिपति ने किया सम्मानितर कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय बेपकॉन 2025 रविवार को प्रतिभागियों के सम्मान समारोह के साथ संपन्न हो गया. तीसरे दिन रविवार को बाहर से आये वक्ताओं को अल करीम विवि के कुलाधिपति डॉ अहमद अशफाक करीम ने बारी- बारी से शॉल, बुके मोमेंटो देकर सम्मानित किया. साथ आयोजन के सफल संचालन को लेकर प्रो एंड एचओडी पैथोलॉजी विभाग कटिहार मेडिकल कॉलेज एवं आगेनाइजिंग चेयर पर्सन बेपकॉन 2025 के डॉ राजेश कुमार व उनकी टीम की सराहना करते हुए बताया कि कार्यक्रम काे जिस व्यवस्था के साथ समापन किया गया. जितनी तारीफ की जाये कम है. एआई इन पैथोलॉजी विषय में एआइए के महत्व को बताया बाहर से आये वक्ताओं ने खासकर कैंसर, किडनी, थॉयाेराइड, स्कीन, खून जांच, लैब कैसे अच्छे से चलाये. बोन मैरो जांच, डिजिटल पैथोलॉजी, एआई इन पैथोलॉजी विषय में एआइए का महत्व, डेंगू बुखार के जांच के बारे में और लिम्फोमा, क्लीनिशियन, पैथोलॉजिस्ट के विषय में जानकारी उपलब्ध कराया. बेपकॉन 2025 के सफल संचालन में अलग-अलग राज्यों से आये चिकित्सकों के अलावा डॉ कुमार सुनीत, डॉ श्रीकांत भारती, डॉ नियाज अहमद, डॉ मो इजहार आलम, डॉ मोनिलिसा झा, डॉ अनिता गुप्ता, डॉ शंभू सिंह, डॉ सादमा अनवर सहित अन्य की महती भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel