– अधिकारियों को दिये निर्देश कटिहार संभावित बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गयी है. बुधवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने अधिकारियों के साथ अमदाबाद प्रखंड के विभिन्न तटबंधों का निरीक्षण किया. डीएम ने आजमनगर प्रखंड में स्थित महानंदा तटबंधों का भी निरीक्षण किया.डीएम ने कटाव निरोधक व बाढ़ संघर्षात्मक कार्यो का भी जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिये. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को नियमित रूप से तटबंधों की निरीक्षण करते हुए संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील तटबंध चिन्हित करने, कमजोर तटबंधों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से मरम्मति करने, बाढ़ के समय आपात स्थिति में तटबंधों में बाढ़ निरोधात्मक कार्याे से निपटने तथा आवश्यक स्थिति में तटबंधों की मरम्मति के लिए पर्याप्त संख्या में बोरी में मीट्टी भरकर भंडारण करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को प्रखंड व पंचायत स्तरीय अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक करने, सभी संचालित वर्षा मापक यंत्र की स्थिति जांच कर सत्यापित करने, सभी अंचलों में क्षतिग्रस्त नावों को मरम्मति करने, सरकारी नावों के साथ नाविकों को टैग करने, नाविक सहित गैर सरकारी नावों को चिन्हित कर लाइसेंस निर्गत करने आदि का निर्देश दिया.डीएम के साथ स्थानीय अधिकारियों के अलावा बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है