कटिहार एनआईसी के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता व उपविकास आयुक्त की उपस्थिति में उर्वरक निगरानी समिति व कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक हुई. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा उर्वरक की आवश्यक व उपलब्धता के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया. जिलाधिकारी ने सभी उर्वरक थोक विक्रेता को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक की बिक्री की जाये. उन्होंने कृषि पदाधिकारी को भी निदेशित किया कि सभी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं का नियमित जांच किया जाये एवं सभी प्रतिष्ठानों पर उर्वरक निरीक्षक एवं अन्य कृषि कमी को टैग किया जाये. सभी प्रतिष्ठानों पर उर्वरक निरीक्षक एवं अन्य कृषि कमी को टैग किया जाये. सभी उर्वरक विक्रेता भंडार की मात्रा, उर्वरक का दर स्पष्ट रूप से प्रदशित करें. किसी भी प्रकार की अनियमितता पायी जाने पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. धान की रोपाई में किसानों को तत्काल डीजल अनुदान किया गया स्थगित जिला स्तरीय कृषि टॉस्क फोर्स की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कटिहार जिला में धान फसल 92437.82 हेक्टेयर के विरूद्ध 90276.57 हेक्टेयर, मक्का 3489.57 हेक्टेयर के विरूद्ध 2857.55 हेक्टेयर आच्छादन प्राप्त किया गया है. माह जुलाई 2025 में 164.70 मिमी व माह अगस्त 8 तक 126.70 मिमि बारिश होने के कारण धान की रोपाई में किसानों को तत्काल स्थगित किया गया है. विशेष परिस्थिति में जिलाधिकारी से अनुमोदन बाद डीजल नुदान वितरण किया जायेगा. खरीफ मौसम में पोषक अनाज में ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, सांवा, बीज वितरण के लिए 52.62 क्विंटल बीज प्राप्त हुआ है. जिसे 12 अगस्त तक शत प्रतिशत वितरण करा लिया जायेगा. मौके पर जिला अंतर्गत सभी नामित पदाधिकारी भी उर्वरक थोक उर्वरक एवं विभिन्न उर्वरक कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक उपस्थित थे. जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है उर्वरक जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि जिला में उर्वरक पयाप्त मात्रा में उपलब्ध है. यूरिया 488.55 एमटी, डीएपी 3573 एमटी, एमओपी 11394.60 एमटी, एनपीके 7319.18 एमटी, एसएसपी 2074.48 एमटी उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

