कटिहार आगामी गर्मी के मद्देनजर में विभागीय निर्देश के आलोक में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कटिहार की ओर से 16 प्रखण्डों के 235 पंचायतों में कुल 1210 बंद चापाकलों का मरम्मति के लिए 16 मरम्मति दलों को समाहरणालय परिसर से जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जानकारी दी गयी कि कटिहार जिला में कुल 12509 चापाकल पूर्व से ही निर्मित है. जिसमें आईएम टू 1347 एवं सामान्य 11162 चापाकल है. लगभग तीन महीना में कुल 1210 बंद चापाकलों की मरम्मति कर ली जायेगी. मरम्मति के दौरान ही मरम्मति करते हुए का फोटो एमआईएस पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. शिकायत के लिए कंट्रोल रूम नंबर 06452-242580 स्थापित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

