बलरामपुर. थाना में मंगलवार को ईद मिलाद-उन-नबी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बलरामपुर थानाध्यक्ष विकास पासवान ने की. बैठक में थानाध्यक्ष ने ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस पर चर्चा करते हुए कहा कि बलरामपुर प्रखंड हमेशा से शांति का प्रतीक माना जाता है. यहां के लोग गंगा जमुनी तहजीब को लेकर चलते हैं. ऐसे में निकलने वाले जुलूस में दोनों समुदाय के लोगों को अपना सहयोग देना है. जुलूस में प्रशासन के दिशानिर्देश के अनुसार डीजे पर बैन रहेगा. साथ ही जुलूस पुराने रूट चार्ट पर ही निकलेगा. विशेष परिस्थिति में जुलूस निकालने वाली कमेटी थाना प्रशासन से संपर्क करेगी. जुलूस के दौरान कैमरा एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था रहेगी. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी. वहीं बैठक में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा मंडल अध्यक्ष पंचानंद झा ने कहा कि शांतिपूर्ण जुलूस के लिए दोनों समुदाय के लोग एकजुट रहेंगे. असामाजिक तत्वों पर प्रशासन के साथ साथ जनप्रतिनिधियों की भी नजर रहेगी. मौके पर प्रखंड क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष पंचानंद झा, मुखिया प्रतिनिधि नसरुल हक, संचिता दास, सोहनलाल मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य मो अशरफ, सुदर्शन मिश्रा, तनवीर आलम, दुलाल, गुलाम रब्बानी, मो अंसार, फारुख आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

