हसनगंज कोढ़ा प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रौतारा की अगुवाई में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र की अगुवाई में रौतारा पंचायत के वार्ड संख्या पांच भूमिहीन काॅलोनी रौतारा में टीबी मरीजों के बीच पोषण खाद्य सामग्रियों का वितरण किया. एसटीएस रवि कुमार, डब्लूएचपी शिवम कुमार, रौतारा सीएचओ रीचा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि नाजिम, पंसस गौरीशंकर मंडल, उपमुखिया गौतम कुमार, आशा रेणु देवी आदि ने बताया कि विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर टीबी मुक्त भारत अभियान तहत संबंधित पंचायत को टीबी मुक्त बनाने के लिए निक्षय मित्र आशा कार्यकर्ता रेणु देवी की अगुवाई में शिविर आयोजित कर टीबी मरीजों के बीच पोषण खाद्य सामग्रियों का वितरण किया. अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी के मरीजों का इलाज उपरोक्त संस्थाओं की ओर से या व्यक्तिगत रुप से जिला, प्रखंड, पंचायत व टोला मोहल्ला स्तर पर रोगियों के इलाज के दौरान गोद लेते हुए टीबी मुक्त होने तक या कम से कम छह माह तक पोषाहार सामग्री देकर उन्हें टीबी मुक्त बनाना है. समाजसेवी राजकुमार पोद्दार, स्वास्थ्य कर्मी व यक्ष्मा रोगी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

